महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के मामले दबा दिए जा रहे: कमलनाथ

 कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि ऐसे बहुत से मामले तो दबा दिए जा रहे हैं;

Update: 2018-07-21 13:38 GMT

भोपाल।  कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि ऐसे बहुत से मामले तो दबा दिए जा रहे हैं।

कमलनाथ ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में महिलाअों के साथ अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य सरकार को इन्हें रोकने के लिए कदम उठाने थे, लेकिन रोकने की बजाए ये बढ़ते जा रहे हैं।

उन्होंने सागर में कल एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसके फांसी लगा लेने के मामले के संदर्भ में कहा कि प्रदेश में सभी जगहों पर महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं, ऐसे बहुत सारे मामले तो दबा दिए जा रहे हैं।

सागर जिले में कल एक किशोरी ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। मामले में तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं।

Full View

Tags:    

Similar News