आबकारी अधिकारी के साथ मारपीट, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश में महोबा के महोबकंठ क्षेत्र में शराब की दुकान में जांच के लिये गए आबकारी अधिकारी के साथ मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस ने शराब ठेकेदार समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।;
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के महोबकंठ क्षेत्र में शराब की दुकान में जांच के लिये गए आबकारी अधिकारी के साथ मारपीट किये जाने के मामले में पुलिस ने शराब ठेकेदार समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक एन0 कोलांची ने आज यहां बताया कि मध्य प्रदेश की सीमा से सटे पहड़िया गांव में देशी शराब की दुकान में ग्राहकों को निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत में शराब बेंचे जाने की शिकायत की जांच के लिए कल शाम जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सोनकर पहुंचे गये थे।
शराब दुकान के ठेकेदार रवींद्र नारायण सक्सेना ने अपने साथियों समेत बवाल काटा और जांच का विरोध किया। घटना के बाद जांच की टीम भाग गयी।
कोलांची ने बताया कि आबकारी अधिकारी की शिकायत पर ठेकेदार रवींद्र नारायण एवं उसके पांच अज्ञात साथियो के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 332, 353 एवं एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।