जौनपुर में छात्र की हत्या कर शव रेल लाइन पर फेंका

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में एक छात्र की हत्या कर दी गई जिसका शव रेल लाइन के पास पड़ा मिला;

Update: 2018-01-04 10:48 GMT

जौनपुर।  उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में एक छात्र की हत्या कर दी गई जिसका शव रेल लाइन के पास पड़ा मिला।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सोहासा गांव निवासी नरसिंह यादव का इकलौता पुत्र 22 वर्षीय मनोज मुबारकपुर स्थित पंडित राम दुलार पाण्डेय महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था।

कल सुबह वह वाराणसी से लखनऊ जाने वाली पैसेन्जर ट्रेन पकड़ने के लिए अपनी बुआ के लड़के शनि के साथ मुंगराबादशाहपुर रेलवे स्टेशन गया था। शनि ने बताया कि मनोज टिकट लेकर स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़ा था।

इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया। स्टेशन पर उसकी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। मनोज का मोबाइल भी बंद मिला। सूचना मनोज के पिता नरसिंह को दी गई। किसी अनहोनी की आशंका से परेशान परिजन मनोज की तलाश करने लगे तो देर शाम वाराणसी-लखनऊ रेलखंड पर स्थित सुवंसा (प्रतापगढ़) रेलवे स्टेशन के निकट लाइन पर एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली।
परिजनों ने शव की पहचान मनोज के रुप में की।

परिजनों के अनुसार मनोज के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं जिससे स्पष्ट है कि उसकी हत्या कर शव रेल लाइन के पास फेंक दिया।
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।
 

Tags:    

Similar News