बिहार : खेत में ग्रामीण का शव बरामद

बिहार में लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव के पास खेत से पुलिस ने आज एक ग्रामीण का शव बरामद;

Update: 2019-06-16 13:35 GMT

लखीसराय। बिहार में लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बेलदरिया गांव के पास खेत से पुलिस ने आज एक ग्रामीण का किया।

पुलिस ने बताया कि मौजूदा लोगों से मिली जानकारी के आधार पर बेलदरिया गांव के पास में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।

शव की पहचान बेलदरिया गांव निवासी पुचन बिंद (45) के रूप में की गयी हैसूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

पुलिस घटना कि जाचँ कर रही है ।

Full View

Tags:    

Similar News