मकान के बंद कमरे से वृद्ध का शव बरामद
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक मकान के बंद कमरे से वृद्ध का शव बरामद किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-27 18:00 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक मकान के बंद कमरे से वृद्ध का शव बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय निवासी प्रकाश अग्रवाल (65) सुबह कमरे अन्दर मृत अवस्था पडे मिले।
वह घर में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी एवं बच्चे दस वर्ष पूर्व उन्हें छोड कर चले गये थे। दरवाजा न खुलने पर शंका होने पर मोहल्ले वालों की सहायता से बंद दरवाजा खोल गया, तो घर में बदबू आ रही थी। मृतक का शव काफी फूल हुआ था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।