नहर में युवती का शव बरामद
राजस्थान में बूंदी जिले के केशवरायपाटन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नहर में आज एक युवती का शव बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-18 01:31 GMT
जयपुर। राजस्थान में बूंदी जिले के केशवरायपाटन थाना क्षेत्र में पुलिस ने नहर में आज एक युवती का शव बरामद किया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कोटा जिले के करणीनगर निवासी पूजा रैगर ( 20) के रूप मे की गयी। पुलिस ने बताया कि बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत पूजा गत 13 मार्च को परीक्षा देने के लिये घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस में दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल में रखवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।