जालौन में शौच के लिए निकली किशोरी का शव बरामद

उत्तर प्रदेश के जालौन में आटा थाना क्षेत्र में शौच के लिए निकली किशोरी का शव क्षत -विक्षत हालत में आज बरामद किया

Update: 2019-09-01 17:39 GMT

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन में आटा थाना क्षेत्र में शौच के लिए निकली किशोरी का शव क्षत -विक्षत हालत में आज बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ़ सतीश कुमार ने कहा कि थानाक्षेत्र निवासी हरप्रसाद की सत्रह वर्षीय पुत्री का शव सुबह बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपमहानिरीक्षण झांसी परिक्षेत्र सुभाष सिंह बघेल भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

किशोरी शनिवार को शाम के समय शौच के लिए घर से निकली थी लेकिन जब काफी देर तक वह वापस नहीं आयी तो परिजनों ने उसकी तलाश की । किशोरी के नहीं मिलने पर परिजनों ने आटा थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

सुबह से ही परिजन फिर किशोरी की खोजबीन कर रहे थे इसी बीच गांव के ही अंबेडकर स्कूल के पास से किशोरी का क्षत -विक्षत शव बरामद किया।

परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जतायी जा रही है कि किशोरी के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गयी लेकिन पुलिस के मुताबित पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी हो पायेगी।
Full View

Tags:    

Similar News