कोचिंग गई छात्रा का शव बरामद

 बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में सोन नदी के निकट से पुलिस ने आज कोचिंग के लिए निकली एक छात्रा का शव बरामद किया है।;

Update: 2019-12-27 17:46 GMT

डेहरी।  बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में सोन नदी के निकट से पुलिस ने आज कोचिंग के लिए निकली एक छात्रा का शव बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इंटरमीडियट छात्रा श्रेया गुरुवार शाम मोहन बिगहा स्थित अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी। छात्रा जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजने के बावजूद जब श्रेया नहीं मिली तो परिजनों ने संबंधित थाना को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी।

सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर रेलवे पुल के नीचे सोन नदी के किनारे से आज सुबह श्रेया का शव बरामद किया गया। प्रथम दृष्टया शव को देखने से ऐसा लगता है कि छात्रा की डूबने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा। मामले की जांच की जा रही है।

 

Full View

Tags:    

Similar News