भाजपा पार्षद पति के मकान पर चल रहा था आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी का खेल
थाना सिहानी गेट पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है
गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए 10 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। उनमें से एक वार्ड नंबर 32 से पार्षद का पति भी है।
आपको बता दे कि इन दिनो पुलिस सट्टेबाजों को लेकर काफी सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में पुलिस को नन्द ग्राम में आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी की सूचना मिली कि वार्ड नं 10 भाजपा पार्षद के पति ने नन्दग्राम में कुछ सटोरियों को मकान किराये पर दे रखा है और अपने सरंक्षण में आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवा रहा है जिस पर पुलिस ने सूचना पाते ही तुरंत छापा मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक भाजपा पार्षद पति भी निकला।
पुलिस ने इनके पास सात मोबाइल, 1 लैप्टॉप, एक लाख साठ हजार दो सौ रूपए नकद, दस सट्टा डायरी, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पकड़े गए लोगों में भाजपा पार्षद का पति टिशू त्यागी भी शामिल है। टिशु त्यागी ने इन लोगों को अपना घर किराये पर दे रखा था। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि ये लोग जगह बदल-बदल कर मैचों पर सट्टे का कारोबार कर रहे थे।
पकड़े गए सभी अभियुक्तों में अंकित, अनुज, राजदीप, राहुल त्यागी, धर्मेंद्र,संजय सिंह, विवेक, टिशू त्यागी, विपिन त्यागी और रवि शामिल हैं।