भाजपा विधायक के मंत्री की गाड़ी में घूमने से राजनीतिक चर्चाएं हुईं तेज

अपराह्न मंत्री  यादव श्योपुर में जिला योजना समिति की बैठक सहित जन चौपाल में शामिल होने पहुंचे

Update: 2019-06-26 13:35 GMT

श्योपुर ।  मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री व श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के जिले में हुए शासकीय दौरे में उनकी गाड़ी में विजयपुर से भारतीय जनता पार्टी विधायक सीताराम आदिवासी के लगातार घूमने से राजनीतिक हल्कों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कल अपराह्न मंत्री  यादव श्योपुर में जिला योजना समिति की बैठक सहित जन चौपाल में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान विजयपुर विधानसभा में हुए एक भूमिपूजन कार्यक्रम में जहां एक ओर जिले के बड़े कांग्रेसी नेता व अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे। वहीं स्थानीय भाजपा विधायक आदिवासी भी उसमें शामिल हुए। 

बाद में वे प्रभारी मंत्री के साथ उनकी गाड़ी में बैठ कर उनके साथ रहे। ऐसे में उनके लगातार मंत्री के साथ बने रहने से क्षेत्र में चर्चाओं को बल मिल गया है।

आदिवासी ने विजयपुर सामान्य सीट से कांग्रेस के बड़े नेता व प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत को विधानसभा चुनाव में हराया था। वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ख़ास लोगों मे शुमार रह चुके हैं। बाद में वे भाजपा से जुड़ गए थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News