भाजपा नेता ने ही भाजपा को दो तीन नेताओं की प्राइवेट पार्टी बताया

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को इंदौर दौरे पर थे, जहाँ भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से उन्होंने चर्चा की थी। लेकिन कई वरिष्ठ नेताओं को न बुलाये जाने के चलते उनकी नाराजगी सामने आई थी;

Update: 2023-04-12 03:08 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
इंदौर: जिला धार के बदनावर से विधायक रहे वरिष्ठ भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसा है कि पार्टी को दो तीन लोग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चला रहे हैं। उन्ही के इशारे पर मुझे व अन्य वरिष्ठ नेताओं को मीटिंग में नहीं बुलाया गया। इन लोगों ने कई नाम जान बूझकर छोड़ दिये। 
 
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को इंदौर दौरे पर थे, जहाँ भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से उन्होंने चर्चा की थी। लेकिन कई वरिष्ठ नेताओं को न बुलाये जाने के चलते उनकी नाराजगी सामने आई थी। बात भंवर सिंह की करें तो यह पहला मामला नहीं है जब वे अपनी ही पार्टी के विरोध में मुखर हुए हों। इससे पूर्व कारम डेम हादसे के बाद भी शेखावत ने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को हटाने की मांग की थी। 
 
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार शेखावत का कहना है कि साढ़े चार साल में जिन कार्यकर्ताओ व नेताओ का कार्यालय में एक बार भी आना नहीं हुआ अब चुनाव आते ही उनकी पूछ परख बढ़ गई है। उसमें भी सलेक्टेड लोगों को बुलाया जा रहा है। जब केंद्रीय मंत्री तोमर से चर्चा होती है तो हमारे जैसे अनेक पुराने कार्यकर्ताओं को न बुलाने का क्या औचित्य है यह समझ से परे है। दो लोगों ने ही लिस्ट तैयार करवाई। बाकी को जानकारी तक नहीं दी गई। पिछले चुनाव में पार्टी को नुक्सान करने वालों के खिलाफ कोई सख्त कारवाई नहीं हुई। बल्कि उन्हें लाभ ही दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News