गरीबी पर सबसे बड़ा हमला होने वाला है : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पांच करोड़ गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72000 रुपये देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि 'गरीबी पर सबसे बड़ा हमला' होने वाला है;

Update: 2019-03-26 01:40 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सत्ता में आने पर न्यूनतम आय योजना के तहत प्रत्येक भारतीय की 12000 रुपए प्रति माह आय सुनिश्चित करने और पांच करोड़ गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72000 रुपये देने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि 'गरीबी पर सबसे बड़ा हमला' होने वाला है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रियंका ने कहा, 'गरीबी पर सबसे बड़ा हमला' होने वाला है। कांग्रेस न्यूनतम आय गारंटी योजना(एनवाईएआई) लायेगी। 

'' गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए हम उन्हें प्रति वर्ष 72000 रुपये दिये जाएंगे। हमारा ध्येय 'सभी के लिए न्याय और सभी के लिए सम्मान है।''

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में जनता को लुभाने के लिए सोमवार को एक बड़ा दाव चलते हुए प्रत्येक भारतीय की 12000 रुपए प्रति माह आय सुनिश्चित करने और पांच करोड़ गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72000 रुपये देने की घोषणा की। 

Full View

Tags:    

Similar News