झारखंड के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे विकास का लाभ : रघुवर
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य के प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है;
पाकुड़। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि उनकी सरकार राज्य के प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री दास ने यहां सोनाजोरी पंचायत के समशेरा गांव में आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुये कहा कि उनकी सरकार राज्य के प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना को बजट में किय गये प्रावधान के अलावा 50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट देगी। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि जिस उदेश्य से राज्य का गठन हुआ था वह सपना पूरा नहीं हुआ। चौदह वर्ष तक गठबंधन की राजनीति चली, नेता मालामाल हुए और राज्य की जनता पीछे रह गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयं को संथाल परगना और झारखंड की जनता का रहनुमा बताने वालों ने केवल वोट की खेती की और जनता को पीछे छोड़ दिया। वर्तमान सरकार के गठन से पूर्व यह बताया गया कि उनकी सरकार बनने पर वह सभी गरीबों और आदिवासियों का जमीन लूट लेगी लेकिन क्या चार साल में किसी गरीब, आदिवासी या किसी अन्य की जमीन लूटी गई। लेकिन जो लोग ऐसी बातें कह रहे थे उन्होंने ही छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) और संथालपरगना काश्तकारी (एसपीटी) अधिनियम का उल्लंघन कर गरीब आदिवासी की जमीन खरीद ली और संथाल में बिचौलियों और भ्रष्टाचार को हावी कर दिया।
श्री दास ने कहा कि संथाल परगना के लोगों को यह बात समझनी होगी। सभी को मिलकर संथाल परगना और झारखंड को बदलना है। उन्होंने कहा, “हम जातिवाद, सम्प्रदायवाद और विभाजन की राजनीति नहीं करते हैं। राज्य का अंतिम व्यक्ति विकास से आच्छादित हो यह लक्ष्य लेकर सरकार कार्य कर रही है।”