मौसी के घर जाने निकला मासूम रास्ता भटका
खरसिया क्षेत्र के एक 11 साल का मासूम, दोस्त के साथ अकेले ही रायगढ़ आ गया। जहां उसकी मौसी रहती;
रायगढ़। खरसिया क्षेत्र के एक 11 साल का मासूम, दोस्त के साथ अकेले ही रायगढ़ आ गया। जहां उसकी मौसी रहती है। दोस्त का साथ छूटा तो मासूम भटक गया और मौसी के घर नहीं पहुंच सका। शहर में इधर उधर घुमने के बाद वापस रेलवे स्टेशन पहुंचा। पूरी रात रेलवे स्टेशन पर बिताया। पर आरपीएफ, जीआरपी व 2-2 पीएलवी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
जब सुबह नींद खुली तो रायगढ़ स्थित मौसी के घर खोजने के लिए फिर निकला। जब सफलता नहीं मिली तो चक्रधर नगर थाने पहुंच कर कहा कि मैं लापता हो गया हूं, घर पहुंचा दो। थाने की पीएलवी ने काउंसलिग कर उसके घर का पता लगवाया। उसके बाद परिजनों से संपर्क कर उसे घर छोडऩे की पहल की जा रही है। मासूमों की सुरक्षा व देखभाल को लेकर आए दिन नई-नई कवायदें होती है। पर एक 11 साल का मासूम रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर पूरी रात बिताता है। पर प्लेटफार्म गश्त में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को इसकी भनक तक नहीं मिली। खास बात तो यह है कि ऐसे मामलों के लिए रायगढ़ जीआरपी में दो-दो पैरा लिगल वालंटियर भी नियुक्त है। पर उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं मिली।
मामला चक्रधर नगर थाना से जुडा़ हुआ है। जहांं बुधवार की सुबह एक मासूम खुद के लापता होने की शिकायत लेेकर पहुंचा। जिसका उल्लेख उसके काउंसलिंग व बयान में किया गया है। मासूम की माने तो वो खरसिया क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। दोस्त के रायगढ़ आने की खबर सुनकर वो भी तैयार हो गया। रायगढ़ में उक्त मासूम की मौसी रहती है। मंगलवार को रायगढ़ रेलवे स्टेशन से मासूम अपने दोस्त के साथ सिंधी कॉलोनी अंबेडकर आवास स्थित मौसी के घर जाने के लिए पैदल ही निकला। रास्ते में दोस्त का साथ छूट गया तो मासूम अकेले हो गया। जिसकी वजह से वो मौसी के घर नहीं पहुंच सका।