नोएडा में हमलावरों ने दम्पति की हत्या की
उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्धनगर जिले के नोएडा में शुक्रवार देर रात बदमाशों के हमले में दो लोग मारे गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-13 11:57 GMT
नोएडा में हमलावरों ने दम्पति की हत्या कीनाेएडा । उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्धनगर जिले के नोएडा में शुक्रवार देर रात बदमाशों के हमले में दो लोग मारे गये। मारे गये लोग रियो पैरालंपिक में कांस्य पदक विजेता वरुण भाटी के दूर के रिश्तेदार थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजयपाल ने शनिवार को बताया कि जमालपुर गांव में हमलावरों ने दो लोगों की हत्या कर दी। हमलावर दीवार कूदकर रात में घर के अंदर घुस आये और दोनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृतक की पहचान कालू राम (65) और उनकी पत्नी के रूप में हुई है।
डॉ़ अजयपाल ने बताया कि कालू दिल्ली में रहते थे। वह कभी -कभी गांव आते थे और कुछ दिन ठहरते थे।
यह दम्पति भाटी का दूर का रिस्तेदार था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।