सांत्वना जीत के लिये उतरेगी द.अफ्रीका

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है;

Update: 2019-07-06 15:46 GMT

मैनचेस्टर । आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है लेकिन उसकी कोशिश अब ग्रुप चरण का समापन अपने शीर्ष स्थान पर बने रहकर करने की है तो वहीं ओल्ड ट्रेफर्ड में उसकी विपक्षी दक्षिण अफ्रीका आईसीसी विश्वकप से आखिरी ग्रुप मैच में सांत्वना जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी।

आस्ट्रेलिया 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पायदान पर है लेकिन यदि वह हारता है तो यह स्थान भारत को मिल जाएगा जिसका इसी दिन आखिरी ग्रुप मुकाबला श्रीलंका से होना है। आस्ट्रेलिया और भारत दोनों की ही निगाहें अपने अपने मैच जीतकर ग्रुप का समापन शीर्ष स्थान से करना है जबकि उनकी विपक्षी टीमें जीत के साथ विजय विदाई लेना चाहेंगी।

गत चैंपियन आस्ट्रेलियाई टीम का विश्वकप में दबदबा रहा है और भारत के खिलाफ केवल एक मैच में 36 रन की शिकस्त को छोड़कर उसने आठ में से अपने सभी सात मैच जीते हैं। दूसरी ओर अफ्रीकी टीम आठ मैचों में केवल दो ही जीत पायी हैं और होड़ से काफी पहले ही बाहर है। अफ्रीकी टीम ने अपना पिछला मैच श्रीलंका से नौ विकेट से जीता था जबकि एक मैच उसने अफगानिस्तान से जीता है। यह मैच भी उसने नौ विकेट से जीता था। लेकिन इसके अलावा वह कोई मैच नहीं जीत सकी है और यदि वह चैंपियन आस्ट्रेलिया को हरा पाती है तो उसके लिये यह काफी सुखद होगा।

दक्षिण अफ्रीकी टीम को इस विश्वकप में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी सभी विभागों में विपक्षी टीमों ने पराजित किया है जबकि आस्ट्रेलिया के लिये उसकी बल्लेबाज़ी सबसे बड़ी ताकत साबित हुई है। कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर की अोपनिंग जोड़ी अपनी टीम के मुख्य स्कोरर हैं जबकि वे टूर्नामेंट के शीर्ष स्काेररों में भी शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News