अमेरिकी समर्थन के बिना छह माह से अधिक नहीं चल सकती अफगान नेशनल आर्मी: अशरफ गनी

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपनी सरकार के पूरी तरह से अमेरिका पर निर्भर होने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि बिना समर्थन के अफगान नेशनल आर्मी छह माह से अधिक नहीं चल सकती है;

Update: 2018-01-18 12:03 GMT

वाशिंगटन। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपनी सरकार के पूरी तरह से अमेरिका पर निर्भर होने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि बिना समर्थन के अफगान नेशनल आर्मी छह माह से अधिक नहीं चल सकती है।

पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्र ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक गनी ने ‘सीबीएस 60’ नामक टेलीविजन शो को दिए गए एक साक्षात्कार में यह बात कही। 

अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के कमांडर जनरल जॉन निकोलसन ने इस कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका की नयी रणनीति और आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान पर सहयोग करने के बढ़ते दबाव को देखते हुए उन्हें पूरा भरोसा है कि पिछले 16 वर्षों से जारी इस युद्ध में जीत उनकी ही होगी। 

सीबीएस के एक पत्रकार ने अफगानिस्तान में लोगों के बीच जारी चर्चा का हवाला देते हुए राष्ट्रपति गनी से एक सवाल किया,“ यदि अमेरिका अपने हाथ खींच लेता है तो आपकी सरकार तीन दिनों के भीतर गिर जाएगी।” 

गनी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि यह बिलकुल सही है कि बिना अमेरिकी समर्थन के अफगान नेशनल आर्मी छह माह से अधिक नहीं चल सकती।  गौरतलब है कि अफगानिस्तान के रक्षा बजट में अमेरिका लगभग 90 प्रतिशत तक सहयोग करता है। 

Full View


 

Tags:    

Similar News