कलेक्टर के हस्तक्षेप से बेदखली की कार्रवाई स्थगित
एसईसीएल की बिश्रामपुर स्थित श्रमिक कॉलोनी में मंगलवार से की जाने वाली तीन दिवसीय बेदखली की कार्यवाही को कलेक्टर सूरजपुर के हस्तक्षेप से आगामी दीपावली पर्व तक के लिए स्थगित कर दिया गया है;
विश्रामपुर। एसईसीएल की बिश्रामपुर स्थित श्रमिक कॉलोनी में मंगलवार से की जाने वाली तीन दिवसीय बेदखली की कार्यवाही को कलेक्टर सूरजपुर के हस्तक्षेप से आगामी दीपावली पर्व तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
इधर एसईसीएल प्रबंधन की हिटलरशाही कार्यशैली से आक्रोशित झोपड़पट्टीवासियों ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर करीब डेढ़ घंटे धरना प्रदर्शन किया। समझाइश के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के संपदा न्यायालय से जारी बेदखली आदेश के बावजूद निर्धारित समय सीमा में कंपनी के स्वामित्व की भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाने वाले 34 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध एसईसीएल प्रबंधन में बेदखली की कार्यवाही करने 12, 13 एवं 14 सितंबर की तिथि निर्धारित की थी, जिससे नाराज अतिक्रमणकारी झोपड़पट्टीवासियों ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर सूरजपुर को ज्ञापन सौंप बेदखली की कार्यवाही रोकने की मांग की थी।
साथ ही चेतावनी भी दी थी कि यदि बेदखली की कार्यवाही की गई तो झोपड़पट्टीवासी नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट करेंगे। मंगलवार को अतिक्रमणकारी झोपड़पट्टीवासियों ने पुन: सुबह 9 बजे नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया था। इस दौरान विनय सिंह, जय प्रकाश यादव, चंद्रेश पांडेय, रवींद्र पटेल, चिंता विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, भुवन टंडन, सुनील सिंह, चंद्रेश्वर सिंह, धीरज सिंह, रामअवतार यादव, शिव प्रकाश पांडे, राम लाल यादव, दुर्गा गुप्ता आदि ने एसईसीएल प्रबंधन की कार्यवाही को पक्षपातपूर्ण कार्रवाई निरूपित करते हुए अनुपयोगी पड़ी जमीन से अतिक्रमण हटाने के प्रयास गरीब विरोधी बताया।
थाना प्रभारी सुनील तिवारी द्वारा प्रदर्शनकारियों को बताया गया कि कलेक्टर सूरजपुर द्वारा दीपावली पर्व तक बेदखली की कार्यवाही रोकने का निर्देश एसईसीएल प्रबंधन को दिया है। जिस पर प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।