नाबालिग की हरकत, घर के गहने गिरवी रख मौज करने आगरा पहुँचा

15 पंद्रह वर्षीय नाबालिग घर से लापता हो गया। पुलिस ने नाबालिग की तलाश की तो पता चला नाबालिग के साथ एक बंटी नामक लड़का भी गायब है। दोनों लापता एक ही मकान में किराए से रहते हैं और नाबालिग मकान मालिक के जेवर भी ले गया है। तब.....;

Update: 2023-01-21 04:50 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर: ग्वालियर से लापता एक नाबालिग पुलिस को अपने दोस्त के साथ आगरा में मिला है। बताया जा रहा है कि नाबालिग और उसका दोस्त गोले का मंदिर क्षेत्र में एक ही मकान में किराए से रहते हैं और नाबालिग मकान मालिक के जेवर गिरवी रखकर मौज मस्ती करने गए थे। फिलहाल पुलिस घर से लापता दोनों लड़कों को पुलिस ग्वालियर ला रही है, जहां उनके पहुचनें के बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।
 
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शिव कोलोनी पिंटो पार्क निवासी मुकेश सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनका 15 पंद्रह वर्षीय बेटा घर से लापता हो गया है। पुलिस ने नाबालिग की तलाश की तो पता चला नाबालिग के साथ एक बंटी नामक लड़का भी गायब है।
 
दोनों लापता एक ही मकान में किराए से रहते हैं और नाबालिग मकान मालिक के जेवर भी ले गया है। पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग को आगरा में देखा गया है, इसी सूचना पर पुलिस ने आगरा पहुंचकर नाबालिग को बरामद कर लिया, जहां पुलिस को नाबालिग के साथ बंटी भी मिल गया।
 
शुरुआती जानकारी के अनुसार पता चला है कि नाबालिग और उसके दोस्त मकान मालिक का जेवर गिरवी रखकर मौज मस्ती करने आगरा गए थे। फिलहाल पुलिस दोनों लड़कों को ग्वालियर ला रही है जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News