अपहरण कर फिरौती मांगने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

इकोटेक- प्रथम कोतवाली क्षेत्र के लुकसर गांव से चार माह पहले 11 वर्षीय छात्र का अपहरण कर फिरौती की मांग करने के मामले में वांछित चल रहे एक इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2023-02-11 06:04 GMT

ग्रेटर नोएडा। इकोटेक- प्रथम कोतवाली क्षेत्र के लुकसर गांव से चार माह पहले 11 वर्षीय छात्र का अपहरण कर फिरौती की मांग करने के मामले में वांछित चल रहे एक इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ज्ञात हो कि पुलिस ने पीड़ित छात्र को सकुशल बरामद कर लिया था। पुलिस मुठभेड़ में मुख्य अपहरणकर्ता ढ़ेर हो गया था। एडीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते साल 2 अक्टूबर को ईकोटेक- प्रथम कोतवाली क्षेत्र के लुकसर गांव से बदमाशों ने घर के बाहर से 11 वर्षीय एक छात्र का अपहरण कर लिया था।

बदमाशों ने छात्र के परिजन से 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस मामले में छात्र के पिता ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच में विशाल निवासी ग्राम आसफपुर थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं वर्तमान पता किरायेदार विकास शर्मा का मकान ग्राम मोहल्ला श्रीराम एन्कलेव, कस्बा सूरजपुर, ऋषभ निवासी ग्राम हरदासपुर जिला बदायूं वर्तमान पता सूरजपुर, शिवम यादव, रिनू, विशाल पाल का नाम प्रकाश में आया था।

इस मामले में अभियुक्त विशाल, ऋषभ व रेनू को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि अभियुक्त शिवम यादव मुठभेड़ के दौरान ढ़ेर हो गया था। पुलिस ने अपहर्त बच्चे को सकुशल बरामद कर फिरौती की रकम 29 लाख रुपए बरामद कर लिए गए थे।

इस घटना में अभियुक्त विशाल पाल वांछित चल रहा था, जिस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। वांछित अभियुक्त को घरबरा के पास से गिरफ्तार किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News