चोरी की बिजली से चल रहे थे एसी, छेड़छाड़ करने वाला रंगे हाथों धरा गया

गैरकानूनी तरीके से बिजली नेटवर्क के साथ छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी करवाने वाले एक गिरोह के सदस्य शाहिद को जामा मस्जिद इलाके से गिरफ्तार किया गया है;

Update: 2017-07-05 00:41 GMT

नई दिल्ली। गैरकानूनी तरीके से बिजली नेटवर्क के साथ छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी करवाने वाले एक गिरोह के सदस्य शाहिद को जामा मस्जिद इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

एक गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को नेटवर्क के साथ छेड़छाड़ करते हुए बीती देर शाम रंगे हाथों पकड़ा गया। जांच में पता चला कि यह एक गिरोह व्यवस्थित तरीके से बिजली चोरी को अंजाम दे रहा था। चांदनी महल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, इलाके के कुछ उपभोक्ताओं ने सूचना दी थी कि यह गिरोह पैसे लेकर कई लोगों के एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन व अन्य भारी उपकरणों के प्लग पॉइंट्स को सीधे बिजली के मुख्य नेटवर्क से जोड़ने का काम कर रहा है। इससे न केवल सरकार व बिजली कंपनियों को सीधे जहां नुकसान हो रहा था बल्कि बिजली चोरी की वजह से नेटवर्क में होने वाली ट्रिपिंग के कारण इलाके के ईमानदार उपभोक्ताओं को बिजली की किल्लत का सामना भी करना पड़ रहा है।

सोमवार को ही, बीएसईएस की टीम ने रकाब गंज मीर खार इलाके से 70 किलो अवैध तारें हटाईं, जिनके सहारे इस क्षेत्र में बिजली की चोरी की जा रही थी।

Tags:    

Similar News