पैरोल पर छूटे फरार कैदी गिरफ्तार
राजस्थान में अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पैरोल पर छूटने के बाद फरार हुए एक कैदी को झालावाड़ से गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-05 14:47 GMT
अजमेर । राजस्थान में अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पैरोल पर छूटने के बाद फरार हुए एक कैदी को झालावाड़ से गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइंस थाने के वृत्त अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि पोक्सो एक्ट में आजीवन कारावास भुगत रहे केकड़ी थाना क्षेत्र के आरोपी कर्ण को बीस दिन के पैरोल पर रिहा किया गया था लेकिन वह समय अवधि बीत जाने के बावजूद उपस्थित नहीं हुआ। जेल प्रबंधन ने एक जुलाई को पैरोल से भागे इस आरोपी के बारे में शिकायत दी जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस की टीम ने उसे झालावाड़ से गिरफ्तार कर आज अजमेर ले आई।
पुलिस कैदी को अदालत में पेश करेगी।