RBI ने 6.9 प्रतिशत किया विकास दर अनुमान

रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अार्थिक विकास दर का अपना अनुमान और घटाते हुये 6.9 प्रतिशत कर दिया है।;

Update: 2017-02-08 15:41 GMT

मुम्बई। रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अार्थिक विकास दर का अपना अनुमान और घटाते हुये 6.9 प्रतिशत कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने नोटबंदी के बाद जारी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बयान में दिसंबर में वित्त वर्ष 2016-17 के लिए सकल मूल्य वर्द्धन अनुमान 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.1 प्रतिशत किया था।

आज वित्त वर्ष की छठी और अंतिम समीक्षा बयान में इसे और कम करके 6.9 प्रतिशत कर दिया गया है। साथ ही वित्त वर्ष 2017-18 के लिए विकास दर 7.4 प्रतिशत रहने की बात कही गयी है।

आरबीआई ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में नकदी की उपलब्धता बढ़ने के साथ जनवरी के मध्य से अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलने लगे हैं जिससे अगले वित्त वर्ष में विकास दर में तेजी से बढ़ोतरी होगी। उसने कहा कि नकद आधारित सेवा क्षेत्र -विशेषकर खुदरा व्यापार, होटल तथा रेस्टोरेंट और परिवहन के तेजी से पटरी पर लौटने की उम्मीद है।

बैंको की उधार देने की शक्ति बढ़ने तथा अगले वित्त वर्ष के बजट में सरकार के पूँजीगत निवेश बढ़ाने के उपायों से भी अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

Tags:    

Similar News