कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन के आह्वान के लिए मोदी का आभार- नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोरोना के खिलाफ जनआंदोलन के आह्वान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-08 16:02 GMT
नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोरोना के खिलाफ जनआंदोलन के आह्वान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है।
श्री नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “आपके द्वारा कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के आंदोलन को सफल बनाने में हम सभी पूरी तन्मयता से साथ हैं और इसे मैं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इन आवश्यक बातों का पालन करके भारत की जीत का भागीदार बनूंगा।“
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने आने वाले दिनों में त्योहारों, सर्दी के मौसम और अर्थव्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर वैश्विक महामारी कोविड के खिलाफ बचाव को लेकर आज एक 'जन आंदोलन 'की शुरुआत करते हुए 'जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं ' का नारा दिया ।