भारतीय टीम को जोरदार समर्थन करने के लिए सभी का शुक्रिया: सुनील छेत्री

 भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री पूरे देश भर से फुटबाल प्रशंसकों की ओर से मिले जोरदार समर्थन पर आभार प्रकट किया है;

Update: 2018-06-08 13:32 GMT

मुंबई।  भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री पूरे देश भर से फुटबाल प्रशंसकों की ओर से मिले जोरदार समर्थन पर आभार प्रकट किया है। सोशल मीडिया पर मुंबई में जारी हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप में लोगों से स्टेडियम तक आने का आग्रह करते हुए एक वीडियो साझा करने के बाद से ही भारतीय टीम को प्रशंसकों का अपार समर्थन मिल रहा है। 

This is nothing but a small plea from me to you. Take out a little time and give me a listen. pic.twitter.com/fcOA3qPH8i

— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) June 2, 2018


 

छेत्री ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार रात को खेले गए मैच में एक गोल से मिली हार के बाद कहा, "पिछले सप्ताह देश के लोगों से मिले समर्थन और प्यार के बाद हमारा राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का गौरव और जुनून उच्च स्तर पर है।"

छेत्री ने कहा, "इससे हमें देश और अपने प्रशंसकों के लिए फुटबाल पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली है। आशा है कि यह रोमांच और ऊर्जा इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान भी बनी रहेगी।"

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में छेत्री की टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है, जो रविवार को खेला जाएगा। 

छेत्री ने कहा, "मेरा मानना है कि यह लोगों की मानसिकता में बदलाव के एक युग की शुरुआत हो रही है। इसमें लोग पूरी तरह से हर प्रकार के खेल का समर्थन कर रहे हैं।"

न्यूजीलैंड के साथ हुए मैच के दिन भी स्टेडियम खचाखच भरा रहा। लोगों ने भारी बारिश की परवाह नहीं किए बगैर स्टेडियम का रुख किया और भारतीय टीम की हौसलाअफजाई की।
 

Tags:    

Similar News