बिहार में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाप्रभारी निलंबित

बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना प्रभारी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया है;

Update: 2019-08-02 14:51 GMT

छपरा । बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना प्रभारी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में आज निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि भगवान बाजार के थाना प्रभारी देव कुमार सेवा निवृत्त गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के जवान उमेश सिंह से कार्यालय का काम करा रहे हैं। मामले की जांच के बाद आरोप सही पाये जाने पर थाना प्रभारी देव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सेवा निवृत्त होगगार्ड जवान उमेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News