ठाणे :एक दिन में रेलवे लाइन पर 12 लोगों की मौत

रेलवे लाइन पर कल एक ही दिन में 12 लोगों का शव मिले जिनमें सात शव ठाणे इलाके में ही पाये गये;

Update: 2018-11-13 17:21 GMT

ठाणे। रेलवे लाइन पर कल एक ही दिन में 12 लोगों का शव मिले जिनमें सात शव ठाणे इलाके में ही पाये गये।

रेलवे सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल्याण और ठाणे में तीन-तीन तथा डोंबिवली में एक शव बरामद किया गया। सात शवों में सिर्फ दो की शिनाख्त हो पायी। रेलवे लाइन पर पाये गये सभी शव पुरुषों के हैं। 
कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन ने बताया कि सहापुर के शरद दुबड़े (32) और अंबरनाथ के 27 वर्षीय युवराज जोखे की शिनाख्त हो सकी है।

ठाणे, कल्याण और डोंबिवली की रेलवे पुलिस ने दुर्घटनावश मृत्यु के मामले दर्ज किये हैं।

Tags:    

Similar News