कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या
कपड़ा उद्याेग का एक प्रमुख गढ़ सूरत शहर में जीएसटी को लेकर गत एक जुलाई से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच कपड़ा व्यापार से जुड़े एक व्यापारी ने आज कथित तौर पर आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-10 16:33 GMT
सूरत। देश भर में कपड़ा उद्याेग का एक प्रमुख गढ (टेक्सटाइल हब) गुजरात के सूरत शहर में जीएसटी को लेकर गत एक जुलाई से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच आज कपड़ा व्यापार से जुड़े एक व्यापारी ने आज कथित तौर पर आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली।
पुलिस इस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है कि शहर के उमरा थाना क्षेत्र के सिटीलाइट क्षेत्र के निवासी तथा कपड़ा व्यवसायी प्रणव पटेल ने आज अपने घर से ही जुड़े आफिस में पंखे से फंदा बना कर फांसी लगा ली।
उन्होंने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट भी छोडा है जिसमें आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाने की बात कही है।