गरीब बच्चों को वितरित की गई पाठ्य सामग्री
सूरजपुर में गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री व खाद्य सामग्री वितरित किया गया, यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था ए पीयरस अकादमी के संस्थापक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में किया गया
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर में गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री व खाद्य सामग्री वितरित किया गया, यह कार्यक्रम सामाजिक संस्था ए पीयरस अकादमी के संस्थापक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में किया गया।
सामाजिक संस्था ए पीयरस के संस्थापक आशुतोष शर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से आरके. ऊषा ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में गरीब बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रही हैं उनके इस कार्य को देख कर के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर इन बच्चों को कॉपी किताब पेंसिल बैग व अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की गई।
वहीं गरीब बच्चों को एकेडमी की तरफ से खाने-पीने का समान दिया गया। आशुतोष शर्मा ने कहा कि आज आधुनिकता की दौर में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं, उन्होंने कहा आर.के. ऊषा समाज के लिए इस कार्य को कर एक मिसाल के रूप में स्थापित हुई हैं।
सामाजिक संस्था अए पीयरस अकादमी के सदस्य आलोक नागर ने कहा कि समय-समय पर हम इन गरीब बच्चों को अपनी एकेडमी की तरफ से पाठ्य सामग्री आगे भी मुहैया कराते रहेंगे। इस दौरान आलोक नागर, आशुतोष शर्मा, निशांत तिवारी, आकांक्षा मौर्य, उरूज फातिमा, नरेंद्र नागर, अवनीश सिसोदिया आदि लोग मौजूद रहे।