ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो में किया जाएगा टेस्ट ड्राइव

मजेंटा लाइन के बाद अब नोएडा से ग्रेटरनोएडा मेट्रो का संचालन अप्रैल-2108 में किया जाना है;

Update: 2018-01-02 13:18 GMT

नोएडा। मजेंटा लाइन के बाद अब नोएडा से ग्रेटरनोएडा मेट्रो का संचालन अप्रैल-2108 में किया जाना है। इसके लिए एक टेस्ट ड्राइव मंगलवार को ग्रेटरनोएडा डीपो में किया जाएगा। एक्वा लाइन की मेट्रो डीपो से तीन बजे चलेगी। एक किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके बाद वापस आएगी। हालांकि इस दौरान चालक के अलावा मेट्रो में और कोई नहीं जाएगी।

इस दौरान डीएमआरसी के निदेशक डाक्टर मंगू सिंह व एनएमआरसी के निदेशक मेट्रो ट्रेन की बारिकियों से वाकिफ कराएंगे। जिले के लोगों के लंबे समय से नोएडा से ग्रेटर-नोएडा मेट्रो करिडोर के शुरू होने का इंतजार है जो कि जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, इस रूट पर मेट्रो का औपचारिक ट्रायल 15 जनवरी से शुरू किया जा रहा है।

यह ट्रायल ग्रेटर-नोएडा से होगा। शुरुआत में ग्रेटर-नोएडा के छह स्टेशनों नॉलेजपार्क- 2, परी चौक, अल्फा-1, अल्फा-2, डेल्टा-1 और डीपो स्टेशन किया जाएगा। इसके बाद इस ट्रायल को बाकि स्टेशनों पर शुरू किया जाएगा। इससे पहले मंगलवार को मेट्रो का टेस्ट ड्राइव होगा। यह ड्राइव मेट्रो डिपो में किया जाएगा। यहा एक किलोमीटर तक मेट्रो अपना सफर तय करेगी। इस दौरान मेट्रो की गति कम रखी जाएगी। ड्राइव के दौरान ट्रेक का टेस्ट भी होगी।

इसमें आने वाली खामियों को तकनीकी इंजीनियरों द्वारा जांचा परखा भी जाएगा। इस दौरान एनएमआरसी व डीएमआरसी दोनों के निदेशक मौजूद रहेंगे। यहा चार कोच वाली मेट्रो चलेगी। जिसे अभी चीन से ग्रेटरनोएडा मेट्रो डिपो पहुंची है। औपाचारिक ट्रायल के बाद तीन माह तक लगातार ट्रेक पर ट्रायल किया जाएगा।

सुरक्षा क्लीयरेंस के बाद मेट्रो को अप्रैल-2018 में मुसाफिरों के लिए खोल दिया जाएगा। इस पूरे कारिडोर में कुल 21 स्टेशन बनाए गए हैं।  यहां प्रतिदिन पीक आवर में करीब 65 हजार मुसाफिरों का आंकलन किया गया है। बताते चले कि परियोजना के निर्माण में करीब 5505 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। इसका बायाडक्ट का काम 100 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News