कोलंबिया में आतंकवादियों ने की पांच नागरिकों की हत्या
पश्चिमी कोलंबिया में ड्रग तस्करी से जुड़े आतंकवादियों ने पांच नागरिकों की हत्या कर दी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-18 12:34 GMT
बोगोटा । पश्चिमी कोलंबिया में ड्रग तस्करी से जुड़े आतंकवादियों ने पांच नागरिकों की हत्या कर दी है।
तेलेसुर न्यूज चैनल के अनुसार आतंकवादियों ने किसानों के तीन वाहनों में विस्फोटकों को फेंक दिया, जिसके कारण तीन नौजवान किसानों की मौत हो गयी। यह घटना जमुंडी में हुई।