जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने छुट्टी पर गए सीआरपीएफ जवान की हत्या की

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने छुट्टी पर गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की हत्या कर दी

Update: 2022-03-13 07:11 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने छुट्टी पर गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि शोपियां जिले के चेक चोटीपोरा गांव के सीआरपीएफ जवान मुख्तार अहमद पर शनिवार शाम आतंकवादियों ने गोलीबारी की।

"सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसकी मौत हो चुकी थी।"

सूत्रों ने कहा, "सैनिक छुट्टी पर घर आया था।"

तलाशी के लिए इलाके को घेर लिया गया है।

बता दें कि दो दिन पहले छुट्टी पर घर आए बडगाम जिले में आतंकियों ने सेना के एक जवान की हत्या कर दी थी।

Full View

Tags:    

Similar News