कश्मीर : पुलिस चौकी पर हमला, आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों से छीनीं पाँच राइफल

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियोंने एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। आतंकवादी वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से पांच सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए।

Update: 2017-05-03 09:20 GMT

कश्मीर : पुलिस चौकी पर हमला, आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों से छीनीं पाँच राइफल

 श्रीनगर, 3 मई। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियोंने एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। आतंकवादी वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से पांच सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आतंकवादी मंगलवार रात को जिला अदालत परिसर की सुरक्षा चौकी में घुसे।

वे दो पुलिसकर्मियों को काबू में लेकर उनकी पांच सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए।

यह घटना कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा बैंक वैन लूटने और पांच पुलिसकर्मियों सहित दो बैंक कर्मियों को मारने की घटना के बाद हुई है।

J&K:Terrorists barged into a police post guarding the court complex of Shopian district & decamped with 5 service rifles, last night. pic.twitter.com/bZYlnLSNUl

— ANI (@ANI_news) May 3, 2017

Tags:    

Similar News