शोपियां में आतंकवादियों ने पुलिस दल पर किया हमला

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर हमला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के कुंडलन गांव में कल रात आतंकवादियों ने पुलिस की दो गाड़ियों पर गोलियां चलाई;

Update: 2017-05-10 11:22 GMT

श्रीनगर।  दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर हमला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के कुंडलन गांव में कल रात आतंकवादियों ने पुलिस की दो गाड़ियों पर गोलियां चलाई। उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने कहा कि अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी भागने में कामयाब रहे। सूत्रों ने कहा कि पुलिस की गाड़ियों में पुलिस उप अधीक्षक, एसएचओ समेत दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और कुछ पुलिस के जवान सवार थे लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 
 

Tags:    

Similar News