CRPF शिविर पर हमले के बाद आतंकवादी फरार
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के शिविर पर हमला करने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी फरार हो गये।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-12 12:05 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर हमला करने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी फरार हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आंतकवादियों ने कल रात जिले के तहाब स्थित सीआरपीएफ शिविर में हथगोला फेंका तथा गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया। मुठभेड़ कुछ देर तक चला। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर आतंकवादी फरार हो गये।