बडगाम में मारा गया आतंकी मुज़फ्फर अहमद

जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में अल-बद्र का एक आतंकी मुज़फ्फर अहमद मारा गया।;

Update: 2017-01-06 14:16 GMT

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में अल-बद्र का एक आतंकी मुजफ्फर अहमद मारा गया है। बताया जा रहा है कि अल-बद्र से पहले मुजफ्फर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था... इस मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है। 

अधिकारियों ने बताया है कि एक गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने आज तड़के जिले के श्रीनगर चरार-ए-शरीफ के माछू क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान चलाया।  

सुरक्षाबल जैसे ही उस क्षेत्र को सील कर रहे थे, इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों ने भी इसका करारा जवाब दिया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। मौके से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।
 

Tags:    

Similar News