अफगानिस्तान में सैन्य अड्डे पर आतंकवादी समूह का हमला
अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में शुक्रवार अल सुबह एक आतंकवादी समूह ने एक सैन्य अड्डे पर हमला कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-01 12:52 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में आज अल सुबह एक आतंकवादी समूह ने एक सैन्य अड्डे पर हमला कर दिया।
गवर्नर कार्यालय ने इसकी पुष्टि की।
जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि हमला '215 मैवंद कोर्प्स बेस' पर किया गया।
'टोलो न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, हमला तड़के चार बजे शुरू हुआ, जिसमें सात आत्मघाती हमलावरों सहित कम से कम 27 हमलावर शामिल थे।