जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी हमला, 2 नागरिक और 2 पुलिसकर्मी शहीद
जम्मू-कश्मीर के सोपोर कस्बे में शनिवार को सुरक्षा बलों पर हुए आतंकवादी हमले में दो नागरिक और दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और सात अन्य घायल हो गए
By : एजेंसी
Update: 2021-06-12 16:44 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर कस्बे में शनिवार को सुरक्षा बलों पर हुए आतंकवादी हमले में दो नागरिक और दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए और सात अन्य घायल हो गए। इससे पहले की रिपोटरें में कहा गया था कि इस घटना में केवल एक नागरिक घायल हुआ है।
पुलिस ने कहा कि सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में दो नागरिक और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में गंभीर रूप से घायलों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आगे कहा, "सोपोर शहर के मुख्य बाजार में हुए इस हमले में चार पुलिसकर्मी और तीन नागरिक भी घायल हो गए।"
पुलिस ने आगे कहा, "तलाशी के लिए सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।"