कश्मीर में आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

म्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है;

Update: 2021-05-29 03:47 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान में दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में कुलगाम के फ्रिसाल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की ओर से संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया।

तलाशी के दौरान आतंकवादियों की मदद करने वाले जाकिर भट को गिरफ्तार किया गया।

जांच में सामने आया है कि जाकिर भट कुलगाम जिले का रहने वाला है, जो फिलहाल पिछले आठ साल से शोपियां में रह रहा था।

पुलिस ने कहा कि उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News