लापता छात्र का शव मिलने से तनाव

उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में लापता छात्र का शव मिलने से तनाव व्याप्त हो गया;

Update: 2017-09-08 13:55 GMT

आज़मगढ़।  उत्तर प्रदेश में आज़मगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में लापता छात्र का शव मिलने से तनाव व्याप्त हो गया।  पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नरेंद्र प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि शहीद बाजार से तीन दिन पूर्व लापता हुए कोचिंग छात्र का कल देर शाम बलिया में बरामद हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। घटना का पर्दाफाश और मुआवजे की जिद पर अड़े ग्रामीण मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। 

जाम की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भारी मात्रा में फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण उग्र हो गए। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी भांजना शुरू किया।

ग्रामीणों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया। 
घटना के बाद अंजान शहीद बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर कई थानों की फोर्स तथा पीएसी के जवान मौजूद हैं। क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है। 

तुरकौली ग्राम निवासी 17 वर्षीय संदीप चौहान अंजान शहीद बाजार में स्थित कोचिंग सेंटर में शिक्षा अर्जन करता था। गत चार सितंबर की सुबह वह घर से साइकिल द्वारा कोचिंग सेंटर के लिए चला और फिर वापस घर नहीं लौटा।

संदीप के पिता दयाराम ने जीयनपुर कोतवाली में पुत्र के अपहरण की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस घटना की छानबीन कर रही थी कि इस बीच उसका शव बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र स्थित जंगल में रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता मिला। 

Tags:    

Similar News