टेनिस : जर्मन ओपन में उलटफेर का शिकार हुए ज्वेरेव

जर्मन खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को यहां जर्मन ओपन के सेमीफाइनल में आज उलटफेर का शिकार होना पड़ा;

Update: 2019-07-28 16:40 GMT

हैमबर्ग। जर्मन खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को यहां जर्मन ओपन के सेमीफाइनल में शनिवार को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। मौजूदा चैम्पियन निकोलोज बेसिलशविल ने ज्वेरेव को तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में 6-4, 4-6, 7-6 (5) से शिकस्त दी। 

'ईएसपीएन' के अनुसार, चौथी सीड जॉर्जिया के निकोलोज फाइनल में रूस के आंद्रे रुबेलेव का समाना करेंगे जिन्होंने अंतिम-4 के मुकाबले में स्पेनिश खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्ता को 4-6, 7-5, 6-1 से हराया। 

निकोलोज ने मैच की दमदार शुरुआत की और बेहतरीन ग्राउंडस्ट्रोक्स के दम पर पहले सेट को आसानी से अपने नाम किया। 

दूसरे सेट में हालांकि, ज्वेरेव वापसी करने में कामयाब रहे। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 

ज्वेरेव ने पहले 5-3 की बढ़त बनाई, लेकिन जॉर्जिया का खिलाड़ी वापसी करने में कामयाब रहा और मुकाबला टाई-ब्रेकर तक गया। 

टाई-ब्रेकर में 7-5 से जीत दर्ज करते हुए निकोलोज फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। 

Full View

Tags:    

Similar News