टेनिस: वीनस विलियम्स ने किया सिलिकोन वैली क्लासिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने मुबादला सिलिकोन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-03 13:50 GMT
सैन होजे। अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने मुबादला सिलिकोन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विलियम्स ने ब्रिटेन की हीथर वाटसन को महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में मात दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वीनस ने गुरुवार रात को खेले गए मैच में हीथर को 6-4, 4-6, 6-0 से मात देकर अंतिम-8 में कदम रखा, जहां उनका सामना ग्रीस की मारिया सक्कारी से होगा।
टूर्नामेंट का आयोजन सान जोस स्टेट यूनिवर्सिटी टेनिस सेंटर में हो रहा है, जिसकी पुरस्कार राशि 799,280 डॉलर है।