टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने किया 20वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम

स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार को क्रोएशिया के मारिन सिलिक को हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया;

Update: 2018-01-29 13:00 GMT

मेलबर्न।  स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार को क्रोएशिया के मारिन सिलिक को हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल मुकाबले में पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी फेडरर ने सिलिक को पांच सेटों तक चले कांटे के मैच में मात दी। फेडरर का यह 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।

Australian Open: Federer claims 20th Grand Slam

Read @ANI story | https://t.co/knr92d3TCL pic.twitter.com/Al5Qi1Tnvn

— ANI Digital (@ani_digital) January 28, 2018


 

फेडरर ने सिलिक को 6-2, 7-6, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी। फेडरर को अपना छठा आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के लिए तीन घंटे तीन मिनट का समय लगा। 

🙌🏻 pic.twitter.com/9RreCC3cVO

— Roger Federer (@rogerfederer) January 21, 2018


 

वहीं भारत के रोहन बोपन्ना और हंगरी की उनकी जोड़ीदार टिमिया बाबोस को आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पांचवीं सीड बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी को कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की और मैट पेविक की जोड़ी ने 6-2, 4-6 और 9-11 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे आठ मिनट चला।

यह दूसरा मौका है, जब बोपन्ना को किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में हार मिली है। इससे पहले 2010 में उन्हें पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ खेलते हुए अमेरिकी ओपन के फाइनल में हार मिली थी।

कुरैशी और बोपन्ना को अमेरिका के ब्रायन बंधुओं-बॉब और माइक ने कड़े मुकाबले में 7-6, 7-6 से हराया था।

साथ ही फेडरर अपना खिताब बचाने में सफल रहे। फेडरर ने पिछले साल राफेल नडाल को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया था। 

फेडरर के अलावा सर्बिया के नोवाक जोकोविक और रॉय इमर्सन ने 6-6 बार यह खिताब जीता है। फेडरर ने सातावीं बार आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें से छह में उन्हें जीत मिली है। 

इसी के साथ फेडरर उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने 20 या 20 से अधिक खिताब अपने नाम किए हैं। इस सूची में फेडरर पहले पुरुष हैं। स्टैफी ग्राफ के नाम 22, सेरेना विलियम्स के नाम 23 और मारगारेट कोर्ट के नाम 24 खिताब हैं। 

सिलिक की कोशिश फेडरर को मात देकर अपना पहला आस्ट्रेलियन ओपन और दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की थी जिसमें वो असफल रहे। वह पहली बार आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने तीन बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई है और एक बार खिताब जीता है। 

इस आस्ट्रेलियन ओपन के अलावा सिलिक ने पिछले साल विबंलडन के फाइनल में जगह बनाई थी जहां वह फेडरर से ही हारे थे। 

वहीं, 2014 में अमेरिकी ओपन का फाइनल जीत उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। इस फाइनल में उन्होंने जापान के केई निशिकोरी को मात दी थी। 

इस खिताबी जीत के बाद फेडरर एटीपी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर ही रहेंगे। वहीं सिलिक तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। नडाल पहले स्थान पर ही कायम रहेंगे। 

फाइनल जीतने के बाद फेडरर ने कहा, "फाइनल का इंतजार करना, यह काफी लंबा दिन था। दोपहर में खेलना आसान होता है, लेकिन रात में जब आप खेलते हैं तो आपको पूरे दिन इंतजार करना पड़ता है।"

उन्होंने कहा, "मेरी परीकथा जारी है। मेरा पिछला साल काफी अच्छा रहा था.. वह अविश्वसनीय था।"

फेडरर ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 30 ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई है। वह साथ ही 1972 के बाद आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। यह फाइनल फेडरर के आस्ट्रेलियन ओपन का 107वां मैच था। वह इस ग्रैंड स्लैम में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। 

एक साल पहले जब फेडरर ने चोट से वापसी की थी तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि वह इस तरह से कोर्ट पर वापसी करेंगे। 

भावुक फेडरर ने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "आप स्टेडियम को पूरा भरते हैं। आपके कारण मैं थोड़ा घबरा गया था। आपके बिना मैं वो नहीं होता जो मैं आज हूं।"

Tags:    

Similar News