टेनिस : पहले दौर में मेदवेदेव से भिड़ेंगे प्रजनेश गुणेश्वरन

भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में मुश्किल ड्रॉ मिला;

Update: 2019-08-23 16:51 GMT

न्यूयॉर्क । भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में मुश्किल ड्रॉ मिला है। गुणेश्वरन पहले दौर में शानदार फॉर्म में चल रहे रूस के डेनिल मेदवेदेव से भिड़ेंगे। वर्ल्ड रैंकिंग में मेदवेदेव फिलहाल, पांचवें नंबर पर काबिज है और उनके खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए भारतीय खिलाड़ी को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। 

मेदवेदेव ने हाल में सिनसिनाटी ओपन में सर्बिया के नोवाक जोकोविक को मात दी थी और खिताब अपने नाम किया था। 

बीबीसी के अनुसार, मौजूदा चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविक का मुकाबला पहले दौर में स्पेन के रोबटरे कार्बालेस बाएना से होगा। जोकोविक और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को एक हाफ में ही जगह दी गई है और इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला हो सकता है। 

स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के हाफ में निक किर्गियोस, रोबटरे बाउटिस्ता अगुट और युवा खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को जगह दी गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News