टेनिस : मेर्टेस ने होबार्ट में जीता खिताब

 बेल्जियम की महिला टेनिस खिलाड़ी एलिस मेर्टेस ने रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कू को हराते हुए यहां आयोजित होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।;

Update: 2017-01-14 18:35 GMT

होबार्ट। बेल्जियम की महिला टेनिस खिलाड़ी एलिस मेर्टेस ने रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कू को हराते हुए यहां आयोजित होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में विश्व की 127वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मेर्टेस ने 40वीं वरीयता प्राप्त निकुलेस्कू को 6-3, 6-1 से हराया और अपने पेशेवर करियर का पहला खिताब जीता।

मेर्टेस बीते साल नवम्बर में महिला टेनिस संघ वरीयता क्रम में 120वें स्थान पर पहुंची थीं, जो अब तक का उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च मुकाम है।
 

Tags:    

Similar News