टेनिस : गार्बिने मुगुरुजा सिनसिनाटी ओपन के सेमीफाइनल में
स्पेन की 25 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-19 15:34 GMT
बासिल। स्पेन की 25 वर्षीया टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में विंबलडन चैम्पियन मुगुरुजा ने रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को मात दी।
छठी विश्व वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने स्वेतलाना को 6-2, 5-7, 7-5 से मात दी। इस मैच में बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुगुरुजा ने काले रंग का रिब्बन बांध रखा था।
मुगुरुजा ने अपने सिर पर बंधे इस रिब्बन की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की थी। उन्होंने इसके साथ एक संदेश में लिखा, "बार्सिलोना मैं आपका दर्द महसूस कर सकती हूं।"