टेनिस : मैक्सिको ओपन में किर्जियोस से हारे जोकोविक
आस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने बड़ा उलटफेर करते हुए मैक्सिको ओपन में शुक्रवार को विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को मात दे दी है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-03 16:56 GMT
मैक्सिको। आस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने बड़ा उलटफेर करते हुए मैक्सिको ओपन में शुक्रवार को विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को मात दे दी है। यह दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने-सामने खेल रहे थे जिसमें किर्जियोस जोकोविक पर भारी पड़े।
टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने जोकोविक को 7-6(11-9), 7-5 से माते देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, किर्जियोस ने यह मुकाबला एक घंटा 47 मिनट में अपने नाम किया। सेमीफाइनल में उनका सामना अमेरिका के सैम क्वेरी से होगा।एक अन्य सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल और क्रोएशिया का मारिन सिलिक आमने-सामने होंगे।