संदिग्ध परिस्थितियों में किरायेदार की मौत, ग्रामीणों में हड़कंप

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा;

Update: 2024-02-10 10:08 GMT

जेवर। जेवर क्षेत्र के गांव मॉडलपुर में जबलपुर मध्यप्रदेश के रहने वाले एक किरायेदार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद ग्रामीणों में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज है।

माडलपुर के रहने वाले श्यामलाल शर्मा ने बताया कि जबलपुर मध्यप्रदेश के गोरा बाजार केंट का रहने वाले वाला मौहम्मद इसरार35 करीब चार माह से उनके मकान में किराये पर रहकर जेवर क्षेत्र में मजदूरी करता था। 25दिन पूर्व किसी परिचित की तबियत खराब होने पर वह अपने बच्चों के साथ अपने घर गया था तथा गुरूवार को देर शाम वह अपने कमरे पर पहुचा था। शुक्रवार सुबह को काफी देर तक भी जब वह बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक ने कमरे के पास जाकर उसे आवाज दी। दूसरी ओर से कोई जबाब नहीं मिलने पर स्वजनों व ग्रामीणों के साथ श्यामलाल शर्मा ने कमरे में जाकर देखा तो वह अपने बिस्तर पर मृत पडा था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

पीडित स्वजनों ने बताया कि 25दिन पूर्व घर पहुचने पर इसरार की भी तबियत खराब हो गई थी तथा उसका उपचार चल रहा था। घर में किसी को बताये बगैर ही बुधवार को वह जबलपुर से जेवर के लिये निकला आया था तथा गुरूवार को उसने फोन पर स्वजनों को जानकारी दी थी। जिसके बाद गुरूवार को ही उसकी पत्नि व मां भी उसे वापिस ले जाने के लिये चल दिये थे तथा शुक्रवार दोपहर को माडलपुर पहुच गये। जहां पर उन्हें घटना की जानकारी हुइ। उसके वह पोस्टमार्टम हाउस के लिये चले गये।

Full View

Tags:    

Similar News