खुज्जी में दस साल का वनवास खत्म होगा
विधानसभा स्तरीय समन्वय समिति कि बैठक छुरिया के जनपद पंचायत सामुदायिक भवन में आहुत की गई;
राजनांदगांव। विधानसभा स्तरीय समन्वय समिति कि बैठक छुरिया के जनपद पंचायत सामुदायिक भवन में आहुत की गई। सांसद अभिषेक सिंह ने ग्राम पंचायत में लोकार्पण भूमिपूजन में दिन भर व्यस्त के रहने बाद शाम 7 बजे से समन्वय समिति की बैठक में पार्टी के प्रमुखजनों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारी सरकार के अच्छे कामों को जनता तक पहुँचाए। बैठक में सांसद अभिषेक सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष सतोष अग्रवाल, महामंत्रीद्वय सावन वर्मा, हीरेन्द्र साहू, दिनेश गांधी, चंद्रिका डडसेना, पूर्व मंत्री रजिन्दरपाल भाटिया, विजय पटेल सहित प्रमुख पदाधिकारी की उपस्थित में जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने कहा भाजपा मंडल शक्ति केन्द्र तक हम पहुंचा चुके है। बुथों में अब हमको पूरा ध्यान देना चाहिए। बुथों का गठन हो चुका है।
बुथ पालक तक गठन हो गया, लेकिन बुथों में जाकर काम करेगें, तभी मिशन 2018 को पुरा किया जा सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा भाजपा में टिकट मांगने का सब को अधिकार है, लेकिन टिकट एक को मिलेगा। श्री अग्रवाल ने कहा खुज्जी विधानसभा से अब भाजपा का वनवास समाप्त हो इसका आप संकल्प लेकर जाये।
सांसद अभिषेक सिंह ने समन्वय समिति की बैठक में कहा सरकार ने गांव-गांव में विकास कार्य को पहुंचाया। कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं है। जिले में सबसे अधिक सुखाराहत की राशि बांटी जा रही है। समन्वय समिति की बैठक में पहुंचे पदाधिकारियों ने इस बार खुज्जी में भाजपा की जीत का संकल्प लिया।