देशी शराब के साथ नौ महिला समेत दस लोग गिरफ्तार

 बिहार में मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड रेलवे हाल्ट के निकट से पुलिस ने आज 800 पाउच देशी शराब के साथ नौ महिला समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2018-03-04 14:38 GMT

मुंगेर। बिहार में मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड रेलवे हाल्ट के निकट से पुलिस ने आज 800 पाउच देशी शराब के साथ नौ महिला समेत दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक हरि शंकर कुमार ने यहां बताया कि ऋषिकुंड रेलवे हाल्ट के निकट संदेह के आधार पर नौ महिला समेत दस लोगों को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान उनके पास से 800 पाउच देशी शराब बरामद किया गया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद शराब झारखंड निर्मित है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News